राउप्रावि गफूर खां की ढाणी चारणाई में अध्ययनरत सभी 30 छात्र-छात्राओं को संस्था प्रधान रामनारायण चौधरी द्वारा स्वेटर वितरण किए गए। इस मौके पर पीईईओ बाबूलाल, पूर्व सरपंच यारू खां, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा बाप अध्यक्ष देवीदान चारण, मौलवी जमालदीन, एसएमसी अध्यक्ष हैदर खां, गफूर खां, सुनील कुमार, मंजूर खां, असकर खां, सज्जन पुरी आदि मौजूद थे। राउप्रावि भींवजी का गांव में अध्ययनरत बच्चों को एक
बिलाड़ा| राउप्रावि वार्ड नंबर 16 बिलाड़ा में भामाशाह ने स्वेटर, जूते-माैजे, गर्म टोपियां, स्कॉप, बैग आदि वितरित किए। इस कार्य में भामाशाह रामचंद्र, यशवंत, कंचन, पायल, सूरज पंवार, मुकेश सोनी आदि ने सहयोग प्रदान किया। इससे पूर्व वार्डवासियों व स्कूल परिवार द्वारा भामाशाहों का स्वागत व सम्मान किया। इस मौके संस्था प्रधान ललिता चौहान, जगदीश भाटी, दुर्गाराम बर्फा, रवि पांडे, सत्यप्रकाश, मुकेश, वैशाली, माधुरी अादि मौजूद थे।
केतू कलां। डेरिया ग्राम पंचायत की राउप्रावि मोतिसिंह की ढाणी के सभी बच्चों को अध्यापकों ने स्वेटर, टाई, बेल्ट व मौजू वितरित किए। मेवाराम मीणा ने बताया कि विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लाक अध्यक्ष चावणड़ सिंह इंदा ने टाई व बेल्ट दिए। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मीरू गांधी व अध्यक्षता सरपंच बाबूलाल ने की। इस मौके विजयलक्ष्मी, हरसहाय मीणा, जगमोहन, सुरेंद्र कुमार, सवाईसिंह, तेजसिंह, उम्मेदसिंह, खींवसिंह, अनोपसिंह, हरिसिंह, प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह व नीरू मीणा मौजूद थे।
बालेसर| खारी बेरी के राउमावि में भामाशाह द्वारा स्कूली बच्चों को स्वेटर भेंट किए। साथ ही विभिन्न प्रकार की सामग्री देने की घोषणा की। व्याख्याता राजेश कुमार शर्मा ने बताया की मंगलवार को सरपंच अशोक कुमार प्रजापत सहित गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह ईश्वरलाल सोनी व राधेश्याम सोनी द्वारा छात्रों को स्वेटर वितरण किए। वहीं ईश्वरलाल सोनी ने अलमारी भेंट करने, रमेशचंद, मोहनलाल सोनी ने शेष विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण करने की घोषणा की। इस मौके विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस मौके बुधाराम, जोगाराम, गोमसिंह इंदा, जितेंद्र कुमार, मनोहर कंवर, कृष्णा, हेम कंवर, चंद्रिका, हेमराज, भोमाराम अादि मौजूद थे।
केतू कलां
बिलाड़ा
बाप
बालेसर
बच्चों को भामाशाह ने वितरित किए स्वेटर व गर्म टोपियां