बोरानाडा-बासनी सिलावटा में स्वास्थ्य केंद्र मिल रहे बंद, झोलाछाप सक्रिय

बोरानाडा व बासनी सिलावटा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्राें पर डॉक्टरों के नियमित नहीं आने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने के चलते मरीजों को मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है, जिसमें अधिक पैसा खर्च होने के साथ स्वास्थ्य पर भी विपरीप प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चिकित्सा विभाग व प्रशासन के ध्यान नहीं देने के चलते इन क्षेत्रों में जगह-जगह मेडिकल स्टोर वाले भी अंदर डॉक्टरी सुविधा दे रहे हैं। जब सरकारी केंद्र पर ताला लगा मिलता है तो मजबूरन झोलाछाप के पास जाते हैं। कई बार ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी हो चुका है। इधर, लूणी ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. मोहनदान देथा ने कहा कि बोरानाडा में एक निजी अस्पताल में झोलाछाप के काम के चलते नोटिस दिया जा चुका है। अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।