हनुमान जयंती पर घर में रहकर ही सरल स्टेप्स में कर सकते हैं पूजा, हनुमानजी को चढ़ाएं सिंदूर

 8 अप्रैल को हनुमान जयंती है। इस दिन घर में रहकर ही पूजा करें। उज्जैन के इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पं. सुनील नागर के अनुसार यहां जानिए हनुमानजी के पूजन की सरल विधि।


पूजा के लिए जरूरी सामग्री


पूजा में हनुमानजी की मूर्ति को स्नान कराने के लिए तांबे का बर्तन, तांबे का लोटा, दूध, वस्त्र, आभूषण, सिंदूर, दीपक, तेल, रुई, धूपबत्ती, फूल, चावल, प्रसाद के लिए फल, घर में बनी मिठाई, नारियल, पंचामृत, सूखे मेवे, मिश्री, पान, दक्षिणा आदि चीजें रख सकते हैं।


ये है हनुमानजी की सरल पूजा विधि


घर के मंदिर में पूजा की व्यवस्था करें। सबसे पहले श्रीगणेश का पूजन करें। गणेशजी को स्नान कराएं। वस्त्र अर्पित करें। फूल, धूप, दीप, चावल से पूजन करें।


गणेश पूजन के बाद हनुमानजी का पूजन करें। हनुमानजी की मूर्ति को स्नान कराएं। वस्त्र अर्पित करें। वस्त्रों के बाद आभूषण पहनाएं। हार-फूल चढ़ाएं। ऊँ ऐं हनुमते रामदूताय नमः मंत्र का जाप करते हुए हनुमानजी को सिंदूर का तिलक लगाएं। धूप-दीप जलाएं। प्रसाद चढ़ाएं। फल, मिठाई, पान अर्पित करें। एक-एक करके पूजन की सभी चीजें भगवान को चढ़ाएं। श्रद्धानुसार घी या तेल का दीपक जलाएं। आरती करें। आरती के बाद परिक्रमा करें। पूजा के बाद भगवान से अनजानी भूल के लिए क्षमा मांगे। भक्तों को प्रसाद बाटें।


ध्यान रखें अभी कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। ऐसी स्थिति में घर में पूजा की जो सामग्रियां उपलब्ध हैं, उनसे ही पूजा करें। अगर यहां बताई गई चीजें ना हो तो सिर्फ दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं, लेकिन घर से बाहर न निकलें।